Gabriel – गेबरिएल




  1. Hindi
  2. English

[tab name="en"]A statue of Gabriel at Heroes Square in Budapest, Hungary. In Abrahamic religions Gabriel is considered an archangel who is thought to be a messenger of God. Gabriel is also regarded as an angel of Death and some faiths regard him as right hand of God.

In this statue at Heroes Square in Budapest, Gabriel is shown carrying the crown of St.Stephen, the founder & first King of Hungary. He's also shown carrying the Apostolic Cross. Both of these were given to St.Stephen by Pope Sylvester II when he was crowned king of Hungary in about 1001 AD. This double cross signified power & authority and also Hungary's belief in Christianity.[/tab] [tab name="hi"]गेबरिएल की एक मूरत बुडापेस्ट(हंगरी) में स्थित महानायकों के चौक पर सबसे ऊँचे स्थान पर। अब्राहम को मानने वाले धर्मों में गेबरिएल फरिश्तों की ऊँची जमात का फरिश्ता माना जाता है जिसके बारे में माना जाता है कि वह खुदा का संदेशवाहक है। गेबरिएल के बारे में यह भी माना जाता है कि वह मौत का फरिश्ता है और कुछ मान्यताओं के अनुसार वह खुदा का दाहिना हाथ है।

महानायकों के चौक पर स्थापित गेबरिएल की इस मूरत के एक हाथ में हंगरी के संस्थापक और पहले राजा संत स्टीफन का ताज दिखाया गया है और दूसरे हाथ में हंगरी का अपोस्टोलिक क्रॉस दिखाया है। ये दोनो ही चीज़ें संत स्टीफन को पोप सिल्वेस्टर द्वितीय ने सन्‌ 1001 में संत स्टीफन की ताजपोशी पर उपहार में दी थीं। माना जाता है कि यह डबल क्रॉस ताकत और सत्ता तथा हंगरी की ईसाई धर्म की मान्यता का प्रतीक था।[/tab]




7 Comments on —» Gabriel – गेबरिएल

  1. ५ दिन की लास वेगस और ग्रेन्ड केनियन की यात्रा के बाद आज ब्लॉगजगत में लौटा हूँ. मन प्रफुल्लित है और आपको पढ़ना सुखद. कल से नियमिल लेखन पठन का प्रयास करुँगा. सादर अभिवादन.

  2. बहुत बढिया !!! ये सारे स्केंडेवियन देश पक्के ईसाई है । दिखाने को खुद को धर्म निर्पेक्ष कहते है ।

  3. थोड़ा हिन्दी में भी लिख देते बन्धु की यह है क्या? बाकी तस्वीर कमाल की है.

  4. उमेश जी, हंगरी स्कैन्डिनेवियन देश नहीं है। दूसरी बात यह कि मैंने तो कहीं पढ़ा सुना नहीं कि वे अपने को धर्म निर्पेक्ष देश कहते हों, हमारा देश ही धर्म निर्पेक्ष देश कहलाता है!! हंगरी की अधिकतर जनता रोमन कैथोलिक है और वही राष्ट्रीय धर्म भी है।

    संजय भाई, फोटो के नीचे हिन्दी और अंग्रेज़ी दो टैब हैं। हिन्दी वाले पर क्लिक कीजिए तो हिन्दी में विवरण दिखेगा, अंग्रेज़ी वाले पर क्लिक करने पर अंग्रेज़ी विवरण दिखेगा। 🙂

  5. बहुत जानदार लग रही है तस्वीर!

  6. धन्यवाद मिश्रा जी। 🙂

  7. चित्र : गेब्रिअल

    देवदूत गेब्रिअल हैं लिए क्रास औ ताज
    साध्य धर्म साधन ‘सलिल’ होता सत्ता-राज
    राजा सच्चा है व्ही जिसका संत स्वभाव
    जो समानता से रहे करे न कोई दुराव

 

Have Your Say, I'd love to know your opinion.

Name (required)
Email (required - this will not be visible to anyone)
Website/Blog (optional)
Comment: